नई दिल्ली: लाभ के पद के मामले में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूरी देने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 20 विधायकों की सदस्यता चली गई है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें खूब प्रताड़ित किया गया.
राष्ट्रपति के फैसले पर बोलते हुए नजफगढ़ में कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा कि लगातार उन्हें और उनकी पार्टी को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके विधायकों पर झूठे मामले दर्ज किए गए, गिरफ्तार किया गया, यहां तक कि उनके दफ्तर पर सीबीआई की रेड भी करवाई गई और दिन भर की उस रेड में उन्हें मफलर के अलावा कुछ नहीं मिला.
उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, हमपर भरोसा बनाए रखना, एकता बनाए रखना, जनता सब देख रही है. न्याय जरूर मिलेगा. अंत में जीत सच्चाई की होगी.’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा से मानता था कि ब्रह्मांड में कोई शक्ति है और अगर आप सच्चे हैं तो ऊपर वाला आपकी मदद करता है, जब 70 में से 67 सीटें हमें मिली थी तो मैं भी चौंका था कि यह क्या हो गया.’
ऊपर वाले ने 67 सीट कुछ सोच कर ही दी थी।
हर क़दम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औक़ात ही क्या थी। बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 21, 2018
इस मामले में केजरीवाल ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा – ‘ऊपर वाले ने 67 सीट कुछ सोच कर ही दी थी. हर क़दम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औक़ात ही क्या थी. बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना.’