हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने गुरुवार यानी छह सितंबर को सुबह बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है।
राज्यपाल ने नई सरकार का गठन होने तक चंद्रशेखर राव से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में पद पर बने रहने का आग्रह किया है। फिलहाल चुनाव तक के चंद्रशेखर राव कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। विधानसभा को भंग करने के बाद KCR ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है।
Everyone knows what Rahul Gandhi is…the biggest buffoon in the country. Whole country has seen how he went to Mr Narendra Modi and hugged him, the way he is winking. He is a property for us, the more he comes (to Telangana) the more seats we will win: K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/PjAD4rXr9C
— ANI (@ANI) September 6, 2018
उन्होने कहा, कहा, “सभी जानते हैं राहुल गांधी क्या हैं। देश के सबसे बड़े मसखरे। पूरे देश ने देखा, वह किस तरह श्री नरेंद्र मोदी के पास गए, और उन्हें गले लगाया, और फिर किस तरह आंख मारी। वह हमारे लिए प्रॉपर्टी हैं। जितनी ज़्यादा बार वह (तेलंगाना) आएंगे, हम उतनी ही ज़्यादा सीटें जीतेंगे।”
Rahul Gandhi inherited the legacy of Congress Delhi sultanate, he is the legal heir of Congress empire of Delhi. That is the reason I appeal to the people, let us not become slaves to Congress, slaves to Delhi. Telangana ka nirnay Telangana mein hona chahiye: K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/UtHIrO7lDz
— ANI (@ANI) September 6, 2018
चंद्रशेखर राव ने कहा, “राहुल गांधी को कांग्रेस की दिल्ली सल्तनत विरासत में मिली है। वह कांग्रेस के दिल्ली साम्राज्य के कानूनी वारिस हैं। यही वजह है कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि कांग्रेस के, दिल्ली के गुलाम न बनें। तेलंगाना का निर्णय तेलंगाना में ही होना चाहिए।”
We are going to contest election alone but no doubt we are friends with MIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen): K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/D0PMDu0sRd
— ANI (@ANI) September 6, 2018
चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा, “हम चुनाव अकेले लड़ेंगे, लेकिन बेशक हम AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के मित्र हैं।”