केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शु्क्रवार को आईआईएमसी में आरएसएस संबद्ध रखने वाले एनजीओ विश्वग्राम की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘शांति, लोग और संभावनाएं’ के उद्घाटन सत्र में कश्मीर में रहने वाले लोग आसानी से अफवाहों से भ्रमित हो जाते हैं, पड़ोसी देश इसी बात का फायदा उठाता है.
उन्होंने ब्रिटिश अधिकारी सर वाल्टर रोपर लॉरेंस की 1895 में आई किताब ‘द वैली ऑफ कश्मीर’ का हवाला देते हुए कहा “श्रीनगर और सीमा पर रहने वाले लोग आसानी से अफवाहों से भ्रमित हो जाते हैं. यह बात सवा सौ साल पहले कही गई थी लेकिन आज भी सच है क्योंकि जैसे ही क्षण अफवाह फैलती है लोग इसे मानने लग जाते हैं। और जो लोग अलग उद्देश्य व मानसिकता लिए होते हैं वे इसका फायदा उठाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”ऐसा समय आया जब कई लोग रास्ता भटक गए और हमारे पड़ोसी देशों में से एक ने प्रॉक्सी वॉर के जरिए इसका फायदा उठाया. मेरा मानना है कि जितने देशभक्त कश्मीर में हैं उतने ही देश में हैं.”