केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कैराना के मुद्दे पर कहा कि कैराना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने की बजाय उन पर सावधानी से कार्य करने की ज्यादा जरूरत है.
शुक्रवार को देहरादून में एक कार्यक्रम ‘प्रबुद्घ जनसंगोष्ठी’ में कैराना से जुड़े एक सवाल में उन्होंने कहा कि ‘‘कैराना वाले मामले में गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मंगवाई है और जो कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जायेगी। मैं समझता हूं कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बोलने की बजाय उन पर सावधानी से कार्य करने की जरूरत है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर कहीं आग लगी हो, तो उसे बुझाया जाना चाहिये।’’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मंगाई गई है. कैराना को लेकर जो भी उचित कार्रवाई होगी केंद्र सरकार उसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी.
उन्होंने इस प्रकरण को लेकर बयानबाजी करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.