उत्तरप्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के नाम पर मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में दलित नेता और गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘बस दो चार अफवाहें उड़ा दो, यहां जब चाहे दंगा करा दो, रोटी-वोटी लोग भूल जायेंगे, बस मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा दो.’
बस दो चार अफवाहें उड़ा दो,
यहाँ जब चाहे दंगा करा दो,
रोटी-वोटी लोग भूल जायेंगे,
बस मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा दो। #Kasganj#YogiAdityanath_दंगाई— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 27, 2018
ध्यान रहे 26 जनवरी को अब्दुल हमीद चौक पर ध्वजारोहण कर रहे मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने और भगवा झंडा फहराने को लेकर उठी हिंसा अब तक शांत नहीं हो पाई है.
इस हिंसा के चलते 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एटा के जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 कड़ाई से लागू किया गया है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है.
उन्होंने बताया, अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को रविवार रात तक के लिए बंद कर रखा है. जिले की सीमा सील हैं और किसी बाहरी व्यक्ति को शहर में आने की इजाजत नहीं है. शहर में तनाव अभी भी बरकरार है.