सैनिटरी पैड्स पर GST को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ पहले ही महिला संगठनों ने मौर्चा खोला हुआ है. ऐसे में ये मुद्दा अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है.
दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हामला किया है. उन्होंने कहा कि गाय माता को अगर पीरियड्स आते तो मोदी जी और जेटली जी सैनिटरी पैड्स पर GST नहीं लगाते.
अलका ने ट्वीट कर कहा, गाय माँ है,पर पीरियड्स नहीं आते,आते तो भक्त लोग मोदीजी और जेटली जी को कह कर सैनिटरी पैड्स को GST से बाहर करवा देते। पुरष प्रधान सोच।
गाय माँ है,पर पीरियड्स नहीं आते,आते तो भक्त लोग मोदीG/जेटलीG को कह कर सैनिटरी पैड्स को #GST से बहर करवा देते।
पुरष प्रधान सोच।#betibachaobetipadhao #LahuKaLgaan @fayedsouza @MirrorNow— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) November 10, 2017
इसी के साथ उन्होंने हार्दिक पटेल की कथित अश्लील सीडी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, साहेब को गुजरात में 24 साल के लड़के से डर लग रहा है,जो उम्र के हिसाब से चुनाव भी नहीं लड़ सकता, उसकी व्यक्तिगत लाइफ में झाँक कर साहेब-शाही गुलाम गुजरात का कौन सा मोडल पेश करना चाहते हैं चुनावों में?
साहेब को गुजरात में 24 साल के लड़के से डर लग रहा है,जो उम्र के हिसाब से चुनाव भी नहीं लड़ सकता,उसकी व्यक्तिगत लाइफ में झाँक कर साहेब-शाही गुलाम गुजरात का कौन सा मोडल पेश करना चाहते हैं चुनावों में?
— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) November 13, 2017
उन्होंने आगे कहा, गुजरात चुनाव प्रचार सामग्री में साहेब के शाही गुलाम ने #CD को भी शामिल किया, #CD लाओ उचित इनाम पाओ। गुजरात का मोडल CD मोडल।
गुजरात चुनाव प्रचार सामग्री में साहेब के शाही गुलाम ने #CD को भी शामिल किया, #CD लाओ उचित इनाम पाओ।
गुजरात का मोडल CD मोडल।— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) November 13, 2017