न्यूज़ इंडिया 18 की लाइव डिबेट के कांग्रेस प्रवक्ता ने राजीव त्यागी ने अमीश देवगन को भडवा और दलाल कह दिया. इस बाद उन्होंने ने माफ़ी के लिए कहा तो उन्होंने कहा की उन्होंने कुछ नहीं गलत और अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. आपको बता दें की मोब लिंचिंग पर हो रही डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने गाली दी.
आपको बता दें की अमीश देवगन ने कहा की वह इस बात का जवाब जानकार ही रहेंगे की आखिर कोई नेशनल टेलीविज़न डिबेट पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकता है. यह सवाल करते वक़्त अमीश बेहद गुस्से में नज़र आये और उन्होंने पैनल में बैठे नेताओं से भी पुछा क्या यह सही है?
आपको बता दें की कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने उन पर देश का अमन खत्म करने का आरोप लगाया साथ ही यह भी कहा की वह जीज मुद्दों पर डिबेट नहीं करते है. उन्होंने कहा की व किसानों, देश के सांप्रदायिक मुद्दों, बेरोज़गारी पर. उन्होंने कहा तुम हिन्दू-मुस्लिम पर डिबेट करते हो. अब देखें विडियो: