‘दो वर्षों के मोदी शासन में देश के मुसलमानों में पैदा हो गयी अविश्वास की भावना’

digvijay-s_650_021416094806

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्रिपल तलाक को लेकर चल रही बहस को लेकर भारत में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है.

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के मुसलमानों में मोदी शासन के प्रति दो वर्षों में अविश्वास की भावना पैदा हो गयी है.

उन्होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दें पर सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने की जवाबदारी भी उसी धर्म के पालन करने वालों की है. उन्होंने आगे कहा कि शासन की जवाबदारी है कि वह उस समाज के लोगों तथा सभी राजनैतिक दलों को विश्वास में ले कर जन चर्चा कर निर्णय लें.

दिग्विजय सिंह ने तलाक को अनुचित बताते हुए कहा  ‘मैं निजी तौर पर तीन बार तलाक़ कह कर महिलाओं से तलाक़ ले लेना अनुचित मानता हूँ लेकिन इस मुद्दे को कॉमन सिविल कोड के साथ नहीं जोड़ना चाहिये.’

विज्ञापन