कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्रिपल तलाक को लेकर चल रही बहस को लेकर भारत में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है.
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के मुसलमानों में मोदी शासन के प्रति दो वर्षों में अविश्वास की भावना पैदा हो गयी है.
देश के मुसलमानों में मोदी शासन के प्रति दो वर्षों में अविश्वास की भावना पैदा हो गयी है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2016
उन्होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दें पर सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने की जवाबदारी भी उसी धर्म के पालन करने वालों की है. उन्होंने आगे कहा कि शासन की जवाबदारी है कि वह उस समाज के लोगों तथा सभी राजनैतिक दलों को विश्वास में ले कर जन चर्चा कर निर्णय लें.
भारत में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। सामाजिक कुरीतियाँ को दूर करने की जवाबदारी भी उसी धर्म के पालन करने वालों की है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2016
शासन की जवाबदारी है कि वह उस समाज के लोगों तथा सभी राजनैतिक दलों को विश्वास में ले कर जन चर्चा कर निर्णय लें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2016
दिग्विजय सिंह ने तलाक को अनुचित बताते हुए कहा ‘मैं निजी तौर पर तीन बार तलाक़ कह कर महिलाओं से तलाक़ ले लेना अनुचित मानता हूँ लेकिन इस मुद्दे को कॉमन सिविल कोड के साथ नहीं जोड़ना चाहिये.’
मैं निजी तौर पर तीन बार तलाक़ कह कर महिलाओं से तलाक़ ले लेना अनुचित मानता हूँ लेकिन इस मुद्दे को कॉमन सिविल कोड के साथ नहीं जोड़ना चाहिये।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2016