हमेशा विवादों में रहने वाले उत्तरप्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से वन्दे मातरम् का राग अलापते हुए कहा कि अगर ओवैसी को भारत में रहना हैं तो वन्दे मातरम् कहना होगा.
साक्षी महाराज ने आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि ओवैसी राष्ट्र विरोधी हैं. अगर उन्हें भारत में रहना है तो संविधान के अनुसार चलना होगा और वन्दे मातरम् कहना होगा.
उन्होंने ओवैसी को बुद्धि से पैदल बताते हुए कहा कि उनको ठीक करने के लिए हैदराबाद का टी राजा ही काफी है. ओवैसी जैसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि भारत में रहना होगा तो ‘वंदे मातरम्’ कहना होगा.
इसके अलावा उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि भारत मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से नहीं बल्कि सविधान से चलेगा. गौरतलब रहें कि कई बार अपने विवादित बयानों के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हैं.
विज्ञापन