मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कोलारस उपचुनाव में मतदाताओं को धमकाने का कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. मामला सामने आया है. मंत्री ने मतदाताओं से कहा कि अगर कमल को वोट नहीं दिया तो न तो मिलेगा चूल्हा और नहीं मकान.
उन्होंने धमकाते हुए कहा, ‘अगर आप पंजे को वोट दोगे तो हम पंजे को क्यों देंगे? हम पंजे के हाथ से क्यों देंगे आपको चूल्हा? नहीं देंगे. आपको अपनी समझदारी से ऐसी पार्टी को वोट देना है जिसकी चीज आपके घरों में आ जाए.
कोलारस विधानसभा उपचुनाव में आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ाती भाजपा की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया@INCIndia @JM_Scindia pic.twitter.com/QJnhGPCDdP
— Arun Yadav (@MPArunYadav) February 17, 2018
बीजेपी नेता ने कहा, ‘चूल्हे की योजना क्यों नहीं आई आपके पास? भारतीय जनता पार्टी यानी कमल की योजना है. आप पंजे में वोट दोगे तो आपके पास आएगी नहीं. आप कमल को वोट दोगे तो आपके पास आएगी. सीधी सी बात है.’
यशोधरा राजे सिंधिया के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. इस सबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्विटर पर लिखा कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं.