नव वर्ष की संध्या पर देश के नाम प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने “उबाऊ भाषण” करार देते हुए कहा कि अगर प्रधानमन्त्री के पास एक भी उपलब्धि होती तो पीट-पीट कर ढोल फाड़ देते.
उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट की लाइन लगाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने कहा, ‘टांय-टांय फिस देश सोमवार से फिर लाइन में लगेगा।नववर्ष की संध्या पर इतना भाव-हीन,प्रभाव-हीन, उत्साह-हीन,घुटनों के बल रेंगता हुआ pre बजट भाषण’
टांय-टांय फिस
देश सोमवार से फिर लाइन में लगेगा।नववर्ष की संध्या पर इतना भाव-हीन,प्रभाव-हीन, उत्साह-हीन,घुटनों के बल रेंगता हुआ pre बजट भाषण
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 31, 2016
लालू ने कहा, ‘आज का उबाऊ भाषण सबूत है कि PM ने भी नोटबन्दी को फेल मान लिया है।उसका कहीं कोई जिक्र नही।अगर एक भी उपलब्धि होती तो पीट-पीट कर ढोल फाड़ देते।’
आज का उबाऊ भाषण सबूत है कि PM ने भी नोटबन्दी को फेल मान लिया है।उसका कहीं कोई जिक्र नही।अगर एक भी उपलब्धि होती तो पीट-पीट कर ढोल फाड़ देते।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 31, 2016
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ’50 दिन-50 दिन चिल्लाने वाले ने डेडलाइन नहीं बताई? प्रधानमंत्री का देश को सरेआम गुमराह करना शुभ संकेत नही है।ऐसे PM पदपर कोई भरोसा नही करेगा’
50 दिन-50 दिन चिल्लाने वाले ने डेडलाइन नहीं बताई? प्रधानमंत्री का देश को सरेआम गुमराह करना शुभ संकेत नही है।ऐसे PM पदपर कोई भरोसा नही करेगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 31, 2016
साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘मोदी ने क्यों नही बताया? Economy को कितना नुकसान हुआ इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी FDI में कितनी गिरावट हुई नये नोट छापने पर कितना खर्च हुआ’
मोदी ने क्यों नही बताया?
Economy को कितना नुकसान हुआ
इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी
FDI में कितनी गिरावट हुई
नये नोट छापने पर कितना खर्च हुआ— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 31, 2016