आज सबसे ज्यादा जुल्म किसी पर हो रहा है तो वह मुसलमानों पर: मुलायम सिंह यादव

mulay

समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी के रजत जयंती समारोह में कहा कि ‘‘आज मुसलमानों के साथ सबसे ज्यादा जुल्म हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लताड़ लगाते हुए कहा, इस मामले में उत्तरप्रदेश भी पीछे नहीं हैं.

उन्होंने कहा, आज अगर सबसे ज्यादा जुल्म किसी पर हो रहा है तो वह मुसलमानों के साथ हो रहा है. इस सरकार (सपा सरकार) में भी हो रहा है. मैं अखिलेश यादव से कहता हूं कि वह प्रशासन को आदेश देकर ऐसा होने से रोकें. इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं.

जधानी लखनऊ के जनेश्‍वर मि‍श्र पार्क में आयोजित समारोह में मुलायम ने भूमि और अन्य संपतियों पर कब्जा करने की प्रवृत्ति को लेकर भी कार्यकर्ताओं को लताड़ लगाते हुए कहा, क्या सपा ने यही सोचकर सरकार बनायी थी कि यहां कब्जा हो जाए, वहां कब्जा हो जा. जनता निराश हो रही है, तुम्हें (कार्यकर्ता) जनता के बारे में सोचना है.

इसके अलावा सपा मुखिया ने कहा कि देश के किसानों और युवाओं के साथ मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ना होगा. हमारी लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ है.

विज्ञापन