मेरी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत रहा नाकि युद्धोन्माद फैलाना: महबूबा मुफ्ती

meh

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़ते हुए रिश्तों को लेकर कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत करना रहा है नाकि ‘युद्धोन्माद’ फैलाना.

उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत करना रहा है नाकि युद्धोन्माद फैलाना. मरहूम मुफ्ती साहब के नजरिये पर अमल करने से जम्मू-कश्मीर और उपमहाद्वीप में उभरती स्थिति से सबसे अच्छे तरीके से निपटा जा सकता है.’

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में पिछले कुछ महीनों की स्थिति और भारत एवं पाकिस्तान के बीच लगातार बने हुए कटुतापूर्ण संबंधों का हल पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक दर्शन का पालन कर किया जा सकता है.

हबूबा ने कहा कि युद्ध से मौजूदा दुनिया में कहीं भी किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ है बल्कि वे और बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सीमाई इलाकों के लोगों के सामने आ रही समस्याओं ने मुद्दों के हल एवं शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने की खातिर वार्ता पर जोर देने की जरूरत को रेखांकित किया है.

विज्ञापन