महाराष्ट्र और केंद्र की सत्ता में बीजेपी की अहम सहयोगी शिवसेना ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए पूछा कि दो साल में कितना काला धन आया हैं ?
पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने पीएम मोदी से पूछा कि ष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए चुनाव से पहले काले धन के वापसी की महत्वपूर्ण घोषणा का क्या हुआ ? आगे पूछा गया कि मोदी ने हर आदमी को 15 लाख देने का वादा किया था. जिस के कारण उन पर वोटों की बरसात हुई थी. लेकिन, दो साल बाद विदेशों से कितना काला धन आया ?
सामना में लिखा गया है कि कालाधन उद्योगपति, फिल्मवाले और आतंकवादी संगठनों के साथ राजनीति में भी अधिक खनकता है और वहीं पर कार्रवाई की जरूरत है. राज्यसभा, विधान परिषद चुनाव में उद्योगपतियों की ही लॉटरी क्यों लगती है? कालाधन ढूंढने के लिए स्विट्जरलैंड या मॉरिशस जाने की जरूरत नहीं। कालाधन हमारे घर में है, उसे खोदकर निकाले तो भी मोदी का मिशन सफल हो जाएगा.
गोरतलब रहें कि पीएम मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ में लोगो से काले धन को घोषित करने के बारे में कहा था जिसकी अवधि 30 सितबंर तक की हैं.