दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को मोदी के साथ डील करना बंद करना चाहिए वर्ना देश उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि ‘उन्होंने पीएम के साथ डील कर ली हैं’
केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी से सवाल किया कि राहुल जी मोदी जी के भ्रष्टाचार को कब सामने ला रहे हो?
Rahul ji, when r u exposing Modiji's "personal corruption"? https://t.co/ACpGRVLcSx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2016
उन्होंने एक बार फिर से नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि इस फैसले की वजह से रुपया कमजोर हो गया जिसकी वजह से केंद्र सराकर को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने पड़े. इसलिए निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीयत खराब है.
गौरतलब रहे कि केजरीवाल ने कहा था कि ‘राहुल में मोदी जी के खिलाफ खुलासा करने की हिम्मत नहीं है. जिस दिन वह ऐसा करते हैं, मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे.’
केजरीवाल पहले ही सवाल उठा चुके हैं कि अगर राहुल गांधी के पास मोदी जी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत हैं, तो वह संसद के बाहर खुलासा क्यों नहीं करते.