राहुल ने पीएम मोदी से पूछा: 1000 के नोट को 2000 में बदलकर कालेधन की जमाखोरी पर कैसे रोक लगेगी?

rahul-gandhi-attack-on-rss-and-manu-ideology

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार आधी रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट को अवैध करने की घोषणा किये जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं.

उन्होंने कहा कि ‘वह देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘1000-500 के नोट बंद होने से किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए बहुत अस्त-व्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है.

राहुल ने कहा, ‘रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से लोग चिपककर बैठे हुए हैं, बहुत बढि़या श्रीमान मोदी’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, , प्रधानमंत्री के लिए एक सवाल 1000 रूपए के नोटों को 2000 रूपए के नोटों से बदल देने पर काले धन की जमाखोरी बेहद मुश्किल कैसे होने वाली है हैशटैग मोदीलॉजिक.

विज्ञापन