उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ में रावण दहन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि’ चुनाव अगर बिहार में होता तो रावण बिहार में जलता’. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में चुनाव आने वाला है. अगर बिहार में चुनाव होता तो रावण बिहार में जलाया जाता.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘खून की दलाली’ के बयान का अप्रत्यक्ष समर्थन करते हुए कहा, राहुल गांधी ने कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा होगा.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का पता नहीं पर राहुल जी से हमारे संबंध अच्छे हैं, उन्होंने कहा तो कुछ सोच समझ कर ही कहा होगा, इसके पीछे उन्हें जानकारी जरूर होगी.’
सीएम अखिलेश से जब पूछा गया कि कौमी एकता दल के विलय के बारे में उनकी क्या राय है? इस पर उनका जवाब था, इस पर मेरी राय और क्या विचार हैं ये आप लोग जानते हैं.