ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में हुआ तिरंगे का अपमान, बीजेपी-शिवसेना के नेता देखते रहे: नवाब मलिक

nawab

नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने मुंबई में शनिवार को हुए ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया हैं.

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के प्रमुख गायक ने बैंड के कंसर्ट के दौरान भारतीय तिरंगे का अपमान किया. इस दौरान शिवसेना और बीजेपी के नेता भी मौजूद थे और वे देखते रहें.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कोल्डप्ले के मुंबई कंसर्ट का एक वीडियो है, जिसमें बैंड के प्रमुख गायक को भारतीय तिरंगे का अपमान करते हुए देखा जा सकता है.’’ उन्होंने 120 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को आहत करने के पर गायक और कंसर्ट में मौजूद भाजपा और शिवसेना नेताओं से बिना शर्त माफी की मांग की.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “एक बार फिर ब्रिटिशों ने हमारे देश और देश के लोगों का अपमान किया। इस हरकत के लिए क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.”

विज्ञापन