गिरिराज सिंह का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप – आतंकियों का किया समर्थन, सेना को दी गाली

अपनी ही सरकार के खिलाफ विवादित बयान देते हुए भाजपा के  वरिष्ठ नेता ने गिरिराज सिंह ने दावा किया कि पीएम ने न केवल आतंकियों का समर्थन किया  सेना को गाली भी दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज कह रहे हैं, ‘ ये आज से नहीं जब से मोदी जी की सरकार बनी, मोदी जी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी। लेकिन मोदी जी ने, पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, अब कश्मीर के तीन और ढाई जिलों में घुसेड़ दिया है।’ हालांकि माना जा रहा है उन्होने ये बयान जबान फिसलने की वजह से दिया है।

बेगूसराय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह का विवादों से पुराना नाता है। हाल ही में  चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए गिरिराज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, बेगूसराय में अमित शाह की मौजूदगी में गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों के लिए वंदे मातरम नहीं बोलने पर कब्र के लिए तीन फीट जगह नहीं मिलने का आपत्तिजनक बयान दिया था।

विज्ञापन