गांधी का देश हिंसा और नफरत के सौदागरों के हाथ में: आप नेता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव में गाय के नाम पर पीट-पीट कर मुस्लिम युवक की हत्या के मामले मे आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और प्रवक्ता संजय सिंह ने कड़ी आलोचना की है।

उन्होने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि गाय के नाम पर इंसान की हत्या, दरिंदगी की ऐसी घटना हमारी पहचान बनती जा रही है अहिंसा के पुजारी गांधी का देश हिंसा और नफ़रत के सौदागरों के हाथ में है, देश को इनके चंगुल से निकालना होगा।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने इस घटना को लेकर कहा है कि मानवीयता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर। यूपी पुलिस कल मॉब लींचिंग के शिकार एक व्यक्ति को बेरहमी से घसीट कर ले गई। सिर्फ माफ़ी काफ़ी नहीं है। इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। माफ़ी तो मुख्यमंत्री योगी को माँगना चाहिए।

बता दें कि मंगलवार दोपहर को बझैड़ा खुर्द गांव मे  25 से 30 युवाओं ने दो लोगों कासिम और समयदीन को गोकशी का आरोप लगाकर जमकर पीटा, जिसमें कासिम निवासी सादिकपुरा की मौत हो गई, जबकि समयदीन निवासी मदापुर घायल हो गया था।

विज्ञापन