पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव में गाय के नाम पर पीट-पीट कर मुस्लिम युवक की हत्या के मामले मे आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और प्रवक्ता संजय सिंह ने कड़ी आलोचना की है।
2 persons were attacked by Cow Terrorists in Hapur, UP . Someone "claimed" that they were carrying cattle (Not slaughtering) and Cow Terrorists attacked them . One man Qasim (45yo), succumbed .
One more achievement of Modi GauVernment @Uppolice pic.twitter.com/0L1EArai0j
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) June 19, 2018
उन्होने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि गाय के नाम पर इंसान की हत्या, दरिंदगी की ऐसी घटना हमारी पहचान बनती जा रही है अहिंसा के पुजारी गांधी का देश हिंसा और नफ़रत के सौदागरों के हाथ में है, देश को इनके चंगुल से निकालना होगा।
गाय के नाम पर इंसान की हत्या,दरिंदगी की ऐसी घटना हमारी पहचान बनती जा रही है अहिंसा के पुजारी गांधी का देश हिंसा और नफ़रत के सौदागरों के हाथ में है, देश को इनके चंगुल से निकालना होगा https://t.co/1oHOjPEAyL
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 21, 2018
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने इस घटना को लेकर कहा है कि मानवीयता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर। यूपी पुलिस कल मॉब लींचिंग के शिकार एक व्यक्ति को बेरहमी से घसीट कर ले गई। सिर्फ माफ़ी काफ़ी नहीं है। इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। माफ़ी तो मुख्यमंत्री योगी को माँगना चाहिए।
मानवीयता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर।यूपी पुलिस कल मॉब लींचिंग के शिकार एक व्यक्ति को बेरहमी से घसीट कर ले गई।सिर्फ माफ़ी काफ़ी नहीं है।इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।माफ़ी तो मुख्यमंत्री योगी को माँगना चाहिए। https://t.co/QajVUAD1Ws
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 22, 2018
बता दें कि मंगलवार दोपहर को बझैड़ा खुर्द गांव मे 25 से 30 युवाओं ने दो लोगों कासिम और समयदीन को गोकशी का आरोप लगाकर जमकर पीटा, जिसमें कासिम निवासी सादिकपुरा की मौत हो गई, जबकि समयदीन निवासी मदापुर घायल हो गया था।