
मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है. त्रिपुरा में 14 फरवरी को जबकि मेघालय व नागालैंड में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशे करना शुरू कर दिया है.
बीजेपी ने नगालैंड में ईसाईयों को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा दांव खेलते हुए कहा कि राज्य में अगर बीजेपी की सरकार आती है तो वह ईसाइयों को यरुशलम की यात्रा मुफ्त में कराएगी. ये चुनावी वादा ऐसी स्थिति में किया गया है जब हाल ही में मोदी सरकार ने हज सब्सिडी को समाप्त किया है.
द हिंदू के मुताबिक नगालैंड बीजेपी प्रवक्ता जेम्स विजो का कहना है कि, ‘अगर हमारी पार्टी जीतती है तो हम कुछ वरिष्ठ नागरिकों को यरूशलम भेजने की योजना बना रहे हैं. हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा मुक्त हो सकती है, लेकिन इस पर बाद में काम करने की जरूरत है.’
ध्यान रहे मेघालय में जहां 75 फीसदी आबादी ईसाइयों की है तो वहीं नगालैंड में उनकी तादाद 88 फीसदी है. ऐसे में ईसाइयों के समर्थन के बिना दोनों राज्यों में सत्ता पाना नामुमकिन है.
‘Jerusalem calling’ in Nagaland https://t.co/yR0rEmlhi3 via @the_hindu BJP promise to send Christians on a free trip,I was right BJP continues with Subsidy if it suits its electoral needs this is “ INDIA first”
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 13, 2018
इस मामले में अब आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने ईसाइयों से वादा किया है कि वह उन्हें यरुशलम की मुफ्त यात्रा कराएगी. मैं सही था, अगर चुनावों में फायदा लेना होता तो बीजेपी हज सब्सिडी को भी जारी रखती. ये बीजेपी का इंडिया फर्स्ट.