कश्मीर हालात को लेकर पीएम से मिले फारुक अब्दुल्ला, बातचीत को बताया समस्या का हल

faro

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता फारुक अब्दुल्ला ने आज कश्मीर के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से कश्मीर में हिंसा सहित भारत और पाक के बिगड़े रिश्तों का हल बातचीत को बताते हुए सभी पक्षों से बातचीत शुरू करने की अपील की हैं.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के समक्ष मैंने और राज्य से आए अन्य लोगों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें वह तत्काल सुलझाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘तीन महीने से भी अधिक समय से चल रही अशांति के पीड़ित रहे राज्य के लोगों के लिए हम लोग कुछ भी करने की मंशा रखते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हुआ है. राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रह रहे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. मैंने इन सभी तथ्यों पर विचार करने और राज्य में लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है.’

अब्दुल्ला ने दावा किया कि सभी पक्ष बातचीत के पक्ष में हैं. ऐसे में भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करके कोई समस्या का हल निकालना चाहिए. बिना बातचीत के समस्या जस की तस रहेगी.

विज्ञापन