दारुल उलूम के फतवे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी दबाव में नहीं भारत माता की जय स्वेच्छा से बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलना गर्व की बात
दारूल उलूम के फतवे को विपरीत बुद्धि का बताते हुए योगी ने कहा कि धरती हमारी माता है और उसकी जय बोलना गर्व की बात है.
गौरतलब है कि सहारनपुर के इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम ने फतवा जारी करते हुए कहा था कि मुसलमानों को भारत माता की जय नहीं बोलना चाहिए. दारूल उलूम के मुताबिक इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता की मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी की इबादत करे. (pradesh18)
विज्ञापन