कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं द्वारा खुद को आईएसआई हैंडलर बताए जाने पर बीजेपी नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने का फैसला किया है। उन्होने कहा, वह बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव और अमित मालवीय दोनों को मानहानि का नोटिस भेजेंगे।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के प्रवक्ता नरसिम्हा राव और अमित मालवीय ने मुझपर आईएसआईएस का हैंडलर होने का आरोप लगाया है। अगर ऐसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अक्षम हैं क्या, मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? मैं उन दोनों (राव और मालवीय) को मानहानि का नोटिस भेजूंगा।
Digvijaya Singh, Congress: I received info that BJP spox Narasimha Rao & Amit Malviya accused me of being an ISI mole. If that is the case then PM Modi & Amit Shah are incompetent, why haven't I been arrested? I will send both of them (Rao & Malviya) defamation notice. (19.02.20) https://t.co/APlAnLzS8c pic.twitter.com/OyEwfFSYY8
— ANI (@ANI) February 19, 2020
दरअसल, बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि हम कांग्रेस के हिंदू आतं’कवाद के विचार और लश्कर-आईएसआई की 26/11 की रणनीति के बीच एक संबंध देख सकते हैं। क्या भारत का कोई व्यक्ति आईएसआई आतं’कवादियों को हिंदू पहचान दिलाने में मदद कर रहा था? क्या दिग्विजय सिंह हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे? कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।
Soon after the 26/11 terror attack, Congress leader Digvijaya Singh along with cheerleaders from Bollywood, at a book launch, which blamed the RSS said ‘Nowhere in this book you can see the involvement of Pakistani terrorists in 26/11’.
Exactly what Pakistan wanted them to say? pic.twitter.com/E5mDITWpx6
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 19, 2020
इसके अलावा बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिग्विजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ’26/11 के आतं’की हमले के तुरंत बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बॉलीवुड के चीयरलीडर्स के साथ एक बुक लॉन्च पर आरएसएस को दोषी ठहराया था और कहा था कि इस किताब में कहीं भी आप 26/11 में पाकिस्तानी आतं’कवादियों की संलिप्तता नहीं देख सकते। उन्होंने वही कहा जो पाकिस्तान चाहता था?’