कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कन्नड़ अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस सांसद राम्या द्वारा पाकिस्तान की तारीफ़ को लेकर निशाना बनाया जाने पर कहा कि पर्रिक के लिए पाकिस्तान नर्क की तरह है, वहीँ आडवाणी जी ने पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाए थे और उनकी तारीफ की थीं और अटल जी भी लाहौर गए थे.
Parrikar- "Pakistan is like Hell" Advaniji- Visits Pakistan and lays wreath on Jinnah's grave and praise him
Atalji- Visits Lahore.— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 24, 2016
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी पाकिस्तान में नवाज शरीफ के परिवार की शादी में शरीक हुए थे. यह डिप्लोमेसी है. यदि राम्या कहती है, ‘पाकिस्तान नर्क नहीं’ तो यह देशद्रोह.
Modiji attends Nawaz Sharif family wedding in Pakistan.
All this is Diplomacy.
But if Ramya says "Pakistan not Hell" it is Sedition !— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 24, 2016
गौरतलब रहें कि हाल ही में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन, यानी दक्षेस (सार्क) के सम्मेलन के सिलसिले में पाकिस्तान से लौटी राम्या ने ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा अनुभव रहा’ वाले बयान के संदर्भ में कहा था, “पाकिस्तान नर्क नहीं है… वहां के लोग बिल्कुल हम जैसे हैं… उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया…”
इस बयान के बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला भी दर्ज कराया गया हैं. हालांकि उन्होंने इस मामलें में साफ़ तौर पर माफ़ी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करके कोई गलती नहीं की है, ना ही वे इसके लिए किसी से माफी मांगने वाली हैं. राम्या ने कहा, ‘ना तो मैं कोई देशद्रोही हूं ना ही मैं किसी से कोई माफी मांगने वाली हूं.