कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मोदी वित्त मंत्रालय का प्रभार सुब्रमण्यम स्वामी को सौंपने जा रहे हैं?
दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, “सुब्रमण्यम स्वामी ने अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर निशाना साधा है, लेकिन उनका असली लक्ष्य केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं।”
कांग्रेस महासचिव ने अगले ट्वीट में कहा “क्या मोदी वित्त मंत्रालय का प्रभार सुब्रमण्यम स्वामी को सौंपने जा रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा, “वह (सुब्रमणियम स्वामी) दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि यदि वह नेहरू गांधी परिवार को निशाना बनाते हैं तो उन्हें प्रतिदान मिलेगा।”
विज्ञापन