नई दिल्ली । कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर अविश्वास जताते हुए कहा कि अगर वो जीतते है तो ईवीएम को चुनाव प्रणाली से बाहर का रास्ता दिखाएँगे। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर देश को जुमलों के ज़रिए बेवक़ूफ़ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी की डिग्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा की संविधान में यह कही नही लिखा है की अनपढ़ व्यक्ति प्रधानमंत्री नही बन सकता।
टीवी न्यूज़ चैनल आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक’ में शिरकत करते हुए दिग्विजय ने उपरोक्त विचार रखे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव और महगठबँधन पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा,’ कुछ लोगों को एक समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता, कुछ लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सभी लोगों हमेशा वेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। आज देश में जुमला साइंस भी है, एजुकेशन भी है, इकॉनमिक्स भी है और दर्शन भी। क्योंकि कुछ लोग इसके पीछे लगे हैं।’
प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा,’ इस देश में ये गुप्त रहना है कि प्रधानमंत्री कितने पढ़े-लिखे हैं। किसी को पता नहीं लगता चाहिए, शादीशुदा है कि नहीं? मुझे समझ में नहीं आया कि ‘इंटायर पॉलिटिकल साइंस’ क्या सब्जेक्ट क्या है? इसे कहां पढ़ाया जाता है? लेकिन संविधान में यह कही नही लिखा की अनपढ़ व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री नही बन सकता।’
कांग्रेस की लगातार हार के पीछे ईवीएम को ज़िम्मेदार ठहराते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा की मुझे कभी से ईवीएम पर यक़ीन नही रहा। ऐसी कोई मशीन नही है जिसे हैक नही किया जा सकता। रूस में बैठे लोगों ने अमेरिका का चुनाव प्रभावित किया। जिस किसी के पास भी मशीन का सोर्स कोड है वह एक प्रत्याशी की वोट दूसरे प्रत्याशी को ट्रान्स्फ़र कर सकता है। ईवीएम का सोर्स कोड कुछ लोग के पास है और चुनाव आयोग यह जानता है। अगर हम सत्ता में आए तो ईवीएम को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करेंगे।