पिछले वर्ष नवंबर में असहिष्णुता के मसले पर दिया गया आमिर खान का बयान क्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को अब याद आया हैं. रक्षा मंत्री ने आमिर खान का बगैर नाम लिए बिना कहा कि ‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है। यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो क्या हुआ…मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा.’
रक्षामंत्री अपने इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. कांंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस और पर्रिकर जी सबको सबक सिखाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, एक सबक आपके लिए भी है, कायर लोग ही नफरत करते हैं और इसकी कभी जीत नहीं होती.
RSS & Parrikarji want to teach everyone a lesson. Here's a lesson for you: hate is the preserve of the coward and it never wins
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 31, 2016
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर रक्षामंत्री से सवाल किया कि – मनोहर पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करना है या फिर आमिर खान जैसे साथी को धमकाना है?
Is @manoharparrikar job to protect India from external aggressors like Pakistan or threaten fellow countrymen like actor Aamir Khan?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2016
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पर्रिकर के बयान से यह साबित होता है कि हर तरह की विरोधी आवाज़ों को दबाने और दलितों और अल्पसंख्यकों को खदेड़ने की साज़िश की जाती है। क्या यह ‘राज धर्म’ हो सकता है?
.@manoharparrikar's statement proves a concerted conspiracy to curb all dissent, hound Dalits & Minorities. Can this be the 'Raj Dharma'?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2016