14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र आरंभ होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करना है। इससे पहले बगावत का झण्डा बुलंद करने वाले सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाक़ात की।
पायलट और बागी विधायकों के साथ बातचीत और सुलह के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं कि अगर पायलट और दूसरे बागी विधायक सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के लिए माफी मांग लें तो पार्टी उन्हें फिर से अपनाने पर विचार कर सकती है।’’
सूत्रों ने बताया कि पायलट ने दोनों नेताओं के सामने उन स्थितियों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने ऐसा फैसला लिया। पायलट ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के विरोध में कुछ नहीं किया, वह अशोक गहलोत का विरोध कर रहे थे। बैठक में सचिन पायलट ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे।
On condition of anonymity, leaders supporting Sachin Pilot tell ANI that they are in touch with Congres leadership and the party has assured that issues related to #Rajasthan political situation will be resolved soon.
— ANI (@ANI) August 10, 2020
उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका विरोध कांग्रेस से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने भी पार्टी में उनका सम्मान बनाए रखने का भरोसा दिलाया है। राजस्थान कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों ने पार्टी से संपर्क किया है।
हालांकि उनमें से कुछ वरिष्ठ नेतृत्व से भी मिले हैं और पार्टी द्वारा उन्हें बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा गया है, जिसके बाद वे शीर्ष नेतृत्व से मिलने और शिकायतों को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं।