दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर आज फिर से एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नोटबंदी को एक घोटाला बताते हुए कहा कि मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला हैं. साथ ही उन्होंने इसका समर्थन करने वाले को बेईमान बताया हैं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है, हर देशभक्त और ईमानदार इसका पूरी ताक़त से विरोध कर रहा है, इसका समर्थन केवल बेईमान लोग कर रहे हैं.’
मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है
हर देशभक्त और ईमानदार इसका पूरी ताक़त से विरोध कर रहा है
इसका समर्थन केवल बेईमान लोग कर रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2016
इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के विरोध में देश भर में 90 रैलियां करने का फैसला किया हैं. केजरीवाल की रैली की शुरुआत पंजाब से होगी. केजरीवाल 20 नवंबर से 10 दिन के पंजाब दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह 20 से अधिक रैलियां करेंगे.
30 नवंबर को पंजाब से लौटने के बाद केजरीवाल 1 दिसंबर को मेरठ में रैली करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 और 18 दिसंबर को लखनऊ में रैली करने की तैयारी है.