मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला, सिर्फ बेईमान लोग कर रहे समर्थन: केजरीवाल

arv

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर आज फिर से एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नोटबंदी को एक घोटाला बताते हुए कहा कि मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला हैं. साथ ही उन्होंने इसका समर्थन करने वाले को बेईमान बताया हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है, हर देशभक्त और ईमानदार इसका पूरी ताक़त से विरोध कर रहा है, इसका समर्थन केवल बेईमान लोग कर रहे हैं.’

इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी के विरोध में देश भर में 90 रैलियां करने का फैसला किया हैं. केजरीवाल की रैली की शुरुआत पंजाब से होगी. केजरीवाल 20 नवंबर से 10 दिन के पंजाब दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह 20 से अधिक रैलियां करेंगे.

30 नवंबर को पंजाब से लौटने के बाद केजरीवाल 1 दिसंबर को मेरठ में रैली करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 और 18 दिसंबर को लखनऊ में रैली करने की तैयारी है.

विज्ञापन