सरकार को अस्थिर बनाने, मुझे बदनाम करने की साजिश: मोदी

Narendra Modi, India's prime minister, speaks during the 37th Singapore Lecture held at the Shangri-La Hotel in Singapore, on Monday, Nov. 23, 2015. Modi's government, which in February pushed back its deadline for fiscal consolidation by a year to March 2018, faces a higher wage bill just as a sluggish economy and dwindling asset sales are weighing on revenue. Photographer: Nicky Loh/Bloomberg via Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि कुछ असंतुष्ट एनजीओ और कालाबाजारी करने वाले सरकार को अस्थिर करने और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं लेकिन वे ऐसी साजिशों के सामने नहीं झुकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इस बात को अभी तक पचा नहीं पाए हैं कि एक ‘चायवाला’ देश का प्रधानमंत्री बन गया और इसलिए उन्हें गिराने के लिए हर समय साजिश करते रहते हैं।

सरकार को अस्थिर बनाने, मुझे बदनाम करने की साजिश: मोदी

एक किसान रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आपने पिछले कुछ समय में देखा है कि मुझ पर हर समय हमले होते रहते हैं। कुछ लोग लगातार इसमें लगे हुए हैं। ये लोग इस बात को पचा नहीं पाए कि मोदी कैसे प्रधानमंत्री बन गया, एक चायवाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया, वे लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।

बिना किसी का नाम लिए या किसी घटना का जिक्र किए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ कदम उठाए जिसके कारण इन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। (ibnlive)

विज्ञापन