सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग अब अपनी सीमाओं को लांघती जा रही है। बीते दिनों मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाकर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया गया था। जिसको लेकर न केवल उन्होने बल्कि उनके पति ने भी अपना दर्द जाहीर किया था।
अब मंदसौर रेप मामले मे कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को एक यूजर ने उनकी बेटी का रेप करने की धमकी दी है। ट्विटर पर ‘जय श्री राम’ नाम के अकाउंट व ‘गिरीश के 1605’ ट्विटर हैंडल से ये धमकी दी गई है। इस मामले मे उन्होने मुंबई पुलिस से भी शिकायत की है।
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018
पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद ‘जय श्री राम’ नाम के यूजर ने अपना धमकी भरा ट्वीट डिलीट कर दिया। ट्वीट को शेयर करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
एक माँ के सामने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करना हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और सबसे ऊपर हमारी मानवता पे तमाचा है ।@priyankac19 पर ये कायराना हमला करने वाले लेकिन ये जान लें कि बच्चों पर हमला करके आपने एक माँ को और शक्तिशाली बना दिया और माँ की ताक़त के सामने तो दुनिया झुकती हैं । https://t.co/B0LxK8Q0JA
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) July 2, 2018
इससे पहले मंदसौर रेप मामले मे प्रियंका के नाम पर एक फर्जी संदेश वायरल किया जा रहा था। जिसमे लिखा था कि ‘बलात्कार करना मुसलमानों का अधिकार’ है। इस संदेश को लेकर उन्होने कहा, मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक शत्रुता को बढ़ावा देने वाला ये संदेश कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
प्रियंका @priyankac19 इस आदमी का धर्म कुछ भी हो, इसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये । @MumbaiPolice https://t.co/3eN0UBctGg
— ashutosh (@ashutosh83B) July 2, 2018
इस मामले की सभी राजनैतिक पार्टियों ने एक सुर मे निंदा की है। सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा, ‘एक मां के सामने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करना हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और सबसे ऊपर हमारी मानवता पे तमाचा है। प्रियंका पर ये कायराना हमला करने वाले लेकिन ये जान ले कि बच्चों पर हमला करके आपने एक मां को और शक्तिशाली बना दिया और मां की ताकत के सामने तो दुनिया झुकती है।’
Sanghi troll threatening to rape the daughter of @priyankac19 while he & his ilk pretend to care for Mandsaur child victim of rape. Wonder if @SushmaSwaraj wl show solidarity, break her silence on BJP trolls continuously spewing sexual abuse against women of other parties? https://t.co/2B8wyjD9Bf
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) July 1, 2018
वहीं ‘आप’ नेता आशुतोष ने कहा, ‘प्रियंका इस आदमी का धर्म कुछ भी हो, इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग किया है।’