इस्लाम धर्म के पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि.) और उनके साथियों की कर्बला मे हुई शहादत की याद में मुहर्रम के महीने में दुनिया भर के मुसलमान गमगीन रहते है। हजरत इमाम हुसैन (रजि.) और उनके साथियों की इस शहादत का गैर-मुस्लिम भी बड़ा ही सम्मान करते है। साथ ही हर मुमकिन कोशिश करते है कि इस वक्त में मुस्लिम समुदाय की भावना आहत न हो।
वहीं दूसरी और ओडिशा कांग्रेस की और से बड़ी लापरावही का मामला सामने आया है। ओडिशा कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से मुहर्रम के मौके पर ‘हैपी मुहर्रम’ ट्वीट कर दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। ओडिशा कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से मुस्लिमों को बधाई देते हुए लिखा, “विश यू ऑल ए वैरी हैप्पी एंड ब्लेस्ड मुहर्रम।”
गौर करनेवाली बात यह है कि इस ट्वीट को पूरे 24 घंटे बीत चुके हैं पर अब भी इसे हटाया नहीं गया। बता दें कि ओडिशा कांग्रेस का यह ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और 17,800 से ज्यादा लोग इसे फॉलो करते हैं।
Wish you all a very happy and blessed MUHARRAM !! pic.twitter.com/2fJsnWSAmO
— Odisha Congress (@INCOdisha) September 21, 2018
इस ट्वीट के सामने आने के बाद कांग्रेस सोशल मीडिया पर पूरी तरह से घिर गई है। ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तीखी आलोचना जा रही है।
इनके आंसू गम के नहीं खुशी के हैं
— Anand Kumar Mishra (@aanandmishra) September 22, 2018
How you guys will manage state or country.
At least do some research before twitting.— Ritesh Roy (@riteshroy2000) September 22, 2018