नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई जनवरी तक टलने के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है। इस बीच कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होने कहा कि मुस्लिम राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण भारत में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होगा? उन्होंने कहा कि भारत के अंदर राम मंदिर बनना चाहिए। अयोध्या विवाद का मामला अभी अदलात में हैं और उसपर फैसले को लेकर सभी को इंतजार है।
Muslims aren't against construction of Ram Mandir.If Ram Mandir isn't constructed in India, will it be constructed in Pakistan?It should be built in India only.Matter is before court. Now they're trying to bring ordinance.Why did they not do this in 4.5 yrs?: Roshan Baig,Congress pic.twitter.com/Xy1s5io3KV
— ANI (@ANI) November 1, 2018
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए बेग ने कहा कि केंद्र सरकार 4 साल से क्या कर रही है। सरकार अब अध्यादेश लाने की सोच रही। जो हिन्दू मुस्लिम में विवाद पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, जीएसटी और नोटबंदी के कारण लोग सरकार से नाखुश हैं, इसलिए वो चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाना चाहते हैं।
बता दें कि बीजेपी संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल संघ विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा लाने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना स्टैंड क्लियर करें।
Will @RahulGandhi @SitaramYechury @laluprasadrjd Mayawati ji support Private member bill on Ayodhya? They frequently ask the date ‘तारीख़ नही बताएँगे ‘ to @RSSorg @BJP4India ,now onus on them to answer
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) November 1, 2018
राकेश सिन्हा ने एक ट्वीट कर पूछा है कि अगर बीजेपी राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आती है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लालू यादव, सीताराम येचुरी और मायावती का स्टैंड क्या होगा? सिन्हा ने विपक्ष के नेताओं को इस पर अपना स्टैंड साफ करने के लिए कहा है।