जयपुर । राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। क़रीब आधे से ज़्यादा राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस ने तीनो सीटों पर बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझान के बाद भाजपा दफ़्तर में सन्नाटा छा गया है जबकि कांग्रेस खेमे में ख़ुशी की लहर है। उधर बंगाल की एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।
जबकि बंगाल की ही एक लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने भारी बढ़त बनायी हुई है। हालाँकि बंगाल में परिणाम अपेक्षा के अनुरूप ही आए है लेकिन राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यह इसी साल विधानसभा चुनाव होने है इसलिए ये परिणाम भाजपा की वसुंधरा सरकार के लिए ख़तरे की घंटी है। फ़िलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पाइलट इन परिणामों से उत्साहित नज़र आ रहे है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अभी तक के रझान में कांग्रेस उम्मीदवार 2425 वोटों से आगे है। वही अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनायी है। कांग्रेस यहाँ 40 हज़ार वोटों से आगे है। अलवर लोकसभा सीट का भी यही हाल है। यहाँ कांग्रेस उम्मीदवार, भाजपा उम्मीदवार से 30 हज़ार वोटों से आगे है।
शुरुआती रुझान के बाद सचिन पाइलट ने मोदी और वसुंधरा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’ उपचुनाव के रुझान से साफ है कि केंद्र की मोदी और राज्य की वसुंधरा सरकार के खिलाफ जनादेश है। इससे साफ है कि राज्य से बीजेपी की विदाई होने वाली है।’ वही पश्चिम बंगाल की नवपाड़ा विधानसभा सीट की मतगणना पूरी हो गयी है। यहाँ टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह ने 63016 वोट जीत दर्ज की है।