दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन, यानी दक्षेस (सार्क) के सम्मेलन के सिलसिले में हालिया पाकिस्तान यात्रा से लौटी अभिनेत्री और पूर्व सांसद राम्या ने पाकिस्तान की मेहमाननवाजी के मामलें में तारीफ़ करने पर माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया हैं.
राम्या ने साफ तौर पर कह दिया है कि उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करके कोई गलती नहीं की है, ना ही वे इसके लिए किसी से माफी मांगने वाली हैं. राम्या ने कहा, ‘ना तो मैं कोई देशद्रोही हूं ना ही मैं किसी से कोई माफी मांगने वाली हूं.
गौरतलब रहें कि पकिस्तान यात्रा से लोटकर उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा अनुभव रहा’ वाले बयान के संदर्भ में कहा था, “पाकिस्तान नर्क नहीं है… वहां के लोग बिल्कुल हम जैसे हैं… उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया…”
इस बयान के बाद से ही देशभक्ति के नाम पर रम्या को ट्विटर पर निशाना जा रहा है, इसके अलावा बेंगलुरू से लगभग 270 किलोमीटर दूर बसे मदीकेरी में एक वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया हैं.