कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी को मिली निर्भया की तरह रेप की धमकी

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि उन्हें ट्विटर पर निर्भया की तरह रेप और मर्डर करने की धमकी दी गयी है। चतुर्वेदी ने ये खुलासा एक वेबसाइट के लिए लिखे अपने ब्लॉग में  किया हैं। उन्होंने कहा कि, जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे, उन्हें पता होगा कि ट्रोलिंग और गालियां यहां बातचीत का हिस्सा हैं। ऑनलाइन ऐसा ही एक्सपीरियंस मुझे भी हो चुका है।

एक ऐसा ट्विटर यूजर, जो एक पॉलिटिकल पॉर्टी (कांग्रेस) से जुड़ा हो और जिसका मौजूदा सरकार से कोई लिंक न हो, उसके लिए ट्रोलिंग और गालियों का सामना करना रोजाना की बात है। क्योंकि इसके अलावा उसके पास यहां और कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि गाली सुनने वाले को कानून की तरफ से यहां तुरंत कोई राहत नहीं मिल सकती है।

आईपीसी के सेक्शंस ऐसे हैं जिनसे दोषी को बेल मिल जाती है। दूसरी चुनौती इस प्लैटफॉर्म के नॉन-एग्जिस्टेंट सपोर्ट स्ट्रक्चर का है। ज्यादातर टूल्स यही कहते हैं कि वे कंटेंट को फिल्टर करके लेते हैं। लेकिन किसी अकाउंट को सस्पेंड करना या डिएक्टिवेट करना लगभग असंभव है। मुंबई पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

विज्ञापन