कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना से संक्रमित, घर में किया खुद को क्वारंटीन

नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। वह अब 14 दिन तक आइसोलेशन में रह सकते हैं।

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सिंघवी को हल्का बुखार था। इसके बाद उन्होंने जांच करवाई। पत्नी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इसके पहले संजय झा और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन दोनोें संक्रमण से उबर चुके हैं।

सिंघवी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वह इसके अलावा जाने-माने वकील भी हैं। वह कांग्रेस के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले, कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

सिंघवी आरएसएस के समर्थन को लेकर हाल ही में चर्चा में आए थे। उन्होने अपने एक ट्वीट में कहा था, ‘आर्थिक परिदृष्य को ध्यान में रखते हुए भारत को अति लेफ्ट और राइट विचारों की जरूरत है। इसी तरह गैर हिंदू और हिंदू विचारों की जरूरत है। इसलिए आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। यह जरुरी है कि सभी तरह के लोग हमें सच्चे अर्थों में बहुलवादी बनाएं। आरएसएस पर बैन से असहमत हूं। उतना ही जितना आरएसएस के बहुत से विचारों से।’

इसके अलावा संजय झा ने कहा कि मैं आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हूं। लेकिन #BANRSS, से सहमत हूँ।आरएसएस-बीजेपी समृद्ध हुई क्योंकि धर्मनिरपेक्षतावादियों ने अपने मौलिक सिद्धांतों के साथ समझौता किया।

विज्ञापन