नई दिल्ली। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और डीएमके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस बात की घोषणा कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने की। आजाद ने चेन्नई में डीएमके के अध्यक्ष करुणानिधि से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन भी मौजूद थे। साथ ही डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोडी भी शामिल थीं।
इस मुलाकात के बाद गुलामनबी आजाद ने मीडिया से दोनों पार्टी के गठबंधन होने की घोषणा की और दावा किया कि उनकी ही पार्टी की आगामी सरकार बनेगी। (ibnlive)
विज्ञापन