किसानों की कर्ज माफी को लेकर बीजेपी की और से हमले झेल रहे कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसा नहीं करने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने साफ कहा- “मैं किसानों का कर्ज माफ करूंगा. मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर ही यह काम करूंगा. यह सच है. कम से कम मुझे सांस लेने का मौका तो दें. आज मेरी सीमाएं सीमित हैं. अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. आप कुछ समय के लिए इंतजार क्यों नहीं कर रहे हैं.”
कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने किसानों की कर्ज माफी पर बीएस येदियुरप्पा समेत कई बीजेपी नेताओं का बयान सुना है. उन्होंने कहा, ‘मैं चुपचाप बैठा नहीं हूं. मैं येदियुरप्पा नहीं हूं जो चुपचाप बैठा रहूं.’
उन्होंने कहा, ‘कर्ज माफी की गाइडलाइन तैयार है. बुधवार को बेंगलुरु में इसे शेयर किया जाएगा.’ कर्नाटक के सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके खिलाफ साजिश कर रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस साजिश में न फंसे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आम जनता के लिए है.
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. आप क्यों नहीं कुछ वक्त का इंतजार करते हैं?