कपडे गंदे हो जाते हैं इसलिए किसानों से नहीं मिलते पीएम मोदी

if-he-really-feels-sad-then-why-is-there-no-action-taken-against-the-vc

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी किसान यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ओबामा और चीन के राष्ट्रपति के साथ सेल्फी लेने के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन किसान के साथ सेल्फी नहीं लेते. कभी किसी गरीब के साथ सेल्फी नहीं लेते.

उन्होंने किसानों को सबोधित करते हुए आगे कहा कि ‘उनका 15 लाख रुपये का सूट गंदा हो जाएगा इसलिए वो आपके बीच नहीं आते. ओबामा से मिलने अमेरिका जाते हैं.’ उन्होंने किसानों से पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी जी की किसी किसान के साथ फोटो देखी है? नहीं देखी होगी, उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फोटो मिल ही नहीं सकती, उनके कपड़े गंदे हो जाएंगे.

उन्होंने प्रधानमंत्री पर अमीरों का कर्ज माफ़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं. उन्होंने गरीबों का एक पैसा भी माफ नहीं किया.

उन्होंने किसानों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम आपका कर्ज माफ करेंगे.

विज्ञापन