कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि यदि सीतारमण के सारे काम निपट गए हैं तो उन्हें अपनी गुप्त जानकारी गृह मंत्रालय के साथ साझा करनी चाहिए।
चिदंबरम ने कहा, “पाकिस्तान पर काबू करने, आतंकवाद का खात्मा करने, घुसपैठ को रोकने और राफेल विमान खरीदने के बाद रक्षामंत्री के पास पूरा समय है इस दुनिया में कि वह पार्टियों और व्यक्तियों के धार्मिक जुड़ावों की जांच कर रही हैं।”
After taming Pakistan, eliminating terrorism, stopping infiltration and acquiring Rafale aircraft, the Defence Minister has all the time in the world to inquire into the religious affiliations of parties and persons!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 14, 2018
Congress playing a dangerous game. It is playing up the card of religion and communal division. It is that it may lead to the kind of division and kind of communal disharmony which prevailed during 1947 partition : Smt. @nsitharaman pic.twitter.com/AWZjQsD5Zu
— BJP (@BJP4India) July 13, 2018