प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पकोड़े बनाने को रोजगार में शामिल होने वाले बयान देने पर देश की राजनीति पहले ही गरमाई हुई है. देश भर में युवा मोदी सरकार का पकोड़े बनाकर विरोध कर रहे है.
ऐसे में अब गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पकौड़े बनाकार भी अपना करियर बनाया जा सकता है.
छिंदवाड़ा में गोंडवाना सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची राज्यपाल ने कहा कि पकौड़े बनाकर अपना करियर बनाया जा सकता है. क्योंकि पकौड़े से व्यक्ति होटल खोल सकता है. उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से संसद में प्रधानमंत्री के समक्ष विपक्ष पकौड़े दिखा रहा था, वह गलत था.
ध्यान रहे इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद अमित शाह ने भी पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि पकौड़े बनाना शर्म की बात नहीं, उसकी तुलना भिखारी से करना शर्म की बात है.
इस बयान को लेकर अमित शाह के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने केस भी दर्ज कराया है, उनका कहना है की अमित शाह के इस ब्यान से वो शिक्षित युवा आहत हुए है जो अभी तक बेरोजगार हैं.