भीमराव अम्बेडकर के प्रति गंदी मानसिकता की वजह से 6 दिसंबर को किया बाबरी विध्वंस: मायावती

maya

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने बुधवार को बाबरी मस्जिद की शहादत की 24वी बरसी पर कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर देश का संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति गंदी मानसिकता की वजह से बाबरी विध्वंस के लिए छह दिसम्बर का दिन चुना था.

उन्होंने आगे कहा, 1992 में केन्द्र में कांग्रेस और प्रदेश में भाजपा की सरकार के शासनकाल में अयोध्या बाबरी मस्जिद को शहीद करने के लिए अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस यानी 6 दिसम्बर को इसलिए चुना गया था, क्योंकि बाबा साहब ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था, जो इन ताकतों को पसंद नहीं था.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ के लोग यह कतई नहीं चाहते कि हिन्दुओं को छोड़कर अन्य धर्मों के मानने वाले लोग मान-सम्मान की जिंदगी जिए. वे नहीं चाहते कि उनके धार्मिक स्थल और भविष्य सुरक्षित रहें.

उन्होंने कहा, आंबेडकर ने उनकी मानसिकता को भांप लिया था, इसे ध्यान में रखते हुए धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर संविधान बनाया.बीजेपी और संघ के लोगों ने गंदी मानसिकता के तहत आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बाबरी मस्जिद को शहीद किया

विज्ञापन