महेश गिरि ने डी राजा की बेटी की तस्वीर दिखाकर जेएनयू विवाद को दी हवा

नई दिल्ली। जेएनयू कैंपस में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी की निंदा, आजाद कश्मीर के नारे और भारत विरोधी नारे को लेकर सियासत थमती नहीं दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी सांसद महेश गिरि ने ट्वीट कर इस मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है।

महेश गिरी ने सीपीआई नेता डी राजा की बेटी की तस्वीर ट्वीट कर कहा है कि उस दिन अफजल गुरु पर हुए कार्यक्रम में उनकी बेटी भी मौजूद थी। इसे लेकर महेश ने दो ट्वीट किए हैं। (ibnlive)

 

 

विज्ञापन