मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी के पास लव जेहाद, घर वापसी ही मुद्दे हैं. उन्होंने आगे कहा कि विकास के काम से बीजेपी को कोई मतलब नहीं हैं. बीजेपी के लोग भाईचारे के दुश्मन हैं.
मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा अखिलेश ने अपने विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी हमारी योजनाओं से तुलना करके दिखाए. समाजवादी नेताओं ने किसानों के लिए काम किया है. हमने अच्छे नंबर पाने वालों को लैपटॉप दिए हैं. सपा किसानों की मदद कर रही है. हमने किसान बीमा योजना लागू की है. हम सड़क का, एंबुलेंस का इंतजाम कर रहे हैं.
इस दौरान बीएसपी पर हमला बोलते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि 9 साल से बुआ के हाथी बैठ नहीं पाए हैं. बीएसपी सरकार ने पत्थरों में पैसा बर्बाद हुआ है, गरीबों की मदद नहीं हुई.
विज्ञापन