स्वर्ण समुदाय के संगठनों की और से बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव पर हमला हुआ। उनके साथ मारपीट की गई। उन पर ये हमला मधुबनी से पटना तक पैदल यात्रा के दौरान हुआ।
पप्पू यादव ने ट्वीट के जरिए अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा ‘नारी बचाओ पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर भारत बंद के नाम पर गुंडों ने हमला किया। कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा गया। आखिर बिहार में कोई शासन प्रशासन है, या नहीं। सीएम नीतीश कुमार आप किस कंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।’
#महाजंगलराज का नंगा नाच#नारी_बचाओ_पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर #BharatBandh के नाम पर गुंडों ने हमला किया,कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं!CM @NitishKumar आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 6, 2018
पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा है कि अगर सीआरपीएफ के जवान उनके साथ नहीं होते तो उनकी हत्या निश्चित थी। स्थिति ऐसी हो गई थी कि गोली चलानी पड़ सकती थी। पप्पू यादव ने कहा कि उनके काफिले में जितनी भी गाड़ियां थी सभी के शीशे टूट गए हैं। उनके मोबाइल को भी तोड़ दिया गया है। बस किसी भी तरह जान बच गई है।
राज्य और केंद्र की सरकारें देश को जातीय-साम्प्रदायिक हिंसा-प्रतिहिंसा की आग में झोंक देना चाहते हैं। Y सिक्युरिटी सुरक्षा प्राप्त सांसद पर कट्टा लहराकर हमला हो सकता है तो आम लोगों की क्या दशा होगी? मैं #नारी_बचाओ_पदयात्रा पर था तो दरिंदा ब्रजेश के संरक्षकों ने हमला करवाया है। pic.twitter.com/zdXEsex6au
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 6, 2018
आप बीती बताते हुए पप्पू यादव भावुक हो गए। उन्होंने कहा ‘हमें सभी जगह परेशान किया। मैं साथ में चल रहा था। जैसे मैं रुका मुझपर हमला कर दिया। मैंने उनलोगों से कहा कि मैं आपके समर्थन में हूं। सबका अपना-अपना विचार है। इसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दी। उन्होंने मुझे कहा कि हम तुम्हें गुंडई दिखाते हैं। मेरा गार्ड नहीं होता तो वो मुझे मार देते। मैंने एसपी, आईजी, सीएम सबको फोन लगाया किसी ने फोन नहीं उठाया। सीएम के पीए ने फोन उठाया। मैंने उनसे बोला कि हम पर हमला हुआ है। किस तरह मारा है मैं बता नहीं सकता।’