पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि केंद्र की नोटबंदी मुहिम के कारण हुई परेशानियों से देश भर में 68 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बंगाल के बर्धमान के कालना में किसान शिबू नंदी ने आत्महत्या कर ली. उसने आरोप लगाया कि नोटबंदी के कारण वह मजदूरों को भुगतान नहीं कर पा रहा था. किसान आदिवासी था. नोटबंदी के कारण 68 लोगों की मौत हो चुकी है. हर जिंदगी अनमोल है.’’
इसके साथ ही उन्होंने 2000 रुपए के नए नोट में रॉयल बंगाल टाइगर मौजूद नहीं होने पर कहा, ‘हर कोई सुंदरवन और रॉयल बंगाल टाइगर के बारे में जानता है. 2000 रुपए के नए नोट में बंगाल टाइगर नजर नहीं आ रहा है. इस नए नोट में हाथी है. मोदी सरकार का कहना है कि हाथी राष्ट्रीय विरासत है जबकि राष्ट्रीय पशु से उन्हें कोई मतलब नहीं है.’
ममता ने आगे कहा कि ‘वे वही कर रहे हैं जो उन्हें पसंद है. वे कहते हैं कि हाथी हमारी राष्टीय विरासत है. ठीक है, हमें इस बात से कोई समस्या नहीं है लेकिन रॉयल बंगाल टाइगर क्यों नहीं है?” उन्होंने कहा, रॉयल बंगाल टाइगर को हटा दिया है, यहां तक कि BRICS के प्रतीक को कमल में तब्दील कर दिया है. सरकार अपनी मनमर्जी के हिसाब से सब कुछ कर रही है.