सयुंक्त राष्ट्र महासभा में जेरुसलम के समर्थन में भारत की और से वोट करने को लेकर ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया.
Thanks Government of India for voting in the UN against US decision of Jerusalem as Israel's capital.@SushmaSwaraj
— Maulana Badruddin Ajmal, MP (@BadruddinAjmal) December 22, 2017
उन्होंने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर कहा, ‘यरुशलम पर अमेरिकी फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में वोट करने पर भारत सरकार को धन्यवाद.’ ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज ने बदरुद्दीन को धन्यवाद दिया. और कहा, ‘थैंक्यू अजमल साहब, अब आप हमारे लिए वोट करें.’
Thank you Ajmal Sahib. Now you vote for us. https://t.co/OsQPv4PNDe
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 22, 2017
जिसके बाद बदरुद्दीन ने लिखा, ‘मैडम, हमारा वोट हमेशा भारत के लिए है, जिस दिन बीजेपी बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अंतर करना छोड़ देगी, उस दिन मेरा वोट आपके लिए होगा.’
Our vote is always for India, Madam. The day BJP does not differentiate between Majority and Minority community, our vote will be for you. https://t.co/yLoEoCazqD
— Maulana Badruddin Ajmal, MP (@BadruddinAjmal) December 23, 2017
सांसद ने आगे कहा, वो बीजेपी की तरफ से समर्थन की दरकार आने से खुश हैं लेकिन आज के माहौल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ गया है और बीजेपी को किसी भी तरह के समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
I am grateful to the BJP for seeking our support but there is no question of supporting the BJP ever. The present situation has become so communally polarized. We can't be party to a government like this…https://t.co/r5oLGPyxEb
— Maulana Badruddin Ajmal, MP (@BadruddinAjmal) December 23, 2017
एआईयूडीएफ प्रमुख और असम के धुवरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल को देश के प्रमुख मुस्लिम नेताओं में माना जाता है.