आजम का RSS पर हमला ‘मैं ही पूरा कर सकता हूं, अखंड भारत का सपना’

Taking polls temple issue: Azam

मंगलवार को ईद उल जुहा की नमाज के बाद यूपी सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए कहा कि अखंड भारत का सपना वही पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बना दें तो वह छह माह के भीतर बादशाह का वादा पूरा कर देंगे और लोगों के खातों में बीस-बीस लाख रुपये पहुंचा देंगे.

नमाज अदा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “एक बार फि र दोहराता हूं, मैं ही अखंड भारत का सपना पूरा कर सकता हूं.”

आजम ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मालूमात कम है. अयोध्या में बहुत सारे मंदिर हैं, जिनमें लोग अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं. भाजपा ने मस्जिद शहीद कर मंदिर बना दिया. चलिए, इतना तो सही किया कि इबादतगाह के स्थान पर इबादतगाह ही बनाई.

विज्ञापन